http://www.delhincr.amarujala.com/feature/crime-bureau-ncr/daughter-in-law-attacks-on-her-father-in-law/
शुक्रवार, 2 मई 2014, अमर उजाला, फरीदाबाद
अक्सर ऐसा सुनने में आता है कि ससुरालवालों ने बहू को मारपीट कर घर से निकाल दिया या फिर पैसों की लालच में बहू को मार डाला, लेकिन फरीदाबाद में जो घटना घटी वह इसके एकदम विपरीत है। यहां एक बहू ने अपने ही बुजुर्ग ससुर पर हमला बोला और फिर उसके पास रखे पैसे भी उड़ा दिए।
इस पूरे मामले में आरोपी महिला के भाई ने भी उसका साथ दिया और दोनों ने मिलकर बुजुर्ग को जमकर धुना। फरीदाबाद पुलिस के अनुसार, बुजुर्ग भरत लाल गांव झाड़सैतली में रहते हैं। उनके बेटे जोगेंद्र की शादी करीब आठ साल पहले मुजेसर निवासी रजनी से हुई थी।
जांच अधिकारी जैकम खान ने बताया कि शादी के बाद से दोनों परिवारों में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है।
बृहस्पतिवार को रजनी का भाई कैलाश अपने एक साथी के साथ रजनी को कूलर देने आया था। इसी दौरान भरत लाल और कैलाश के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद नौबत मारपीट तक पहुंच गई। आरोप है कि रजनी, कैलाश और उसके साथी ने मिलकर भरत लाल पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। बताया गया है कि भरत लाल के पैर की हड्डी टूट गई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना के बाद तीनों घर से भाग गए। भरत लाल ने बहू रजनी, उसके भाई कैलाश व एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया। उसका आरोप है कि मारपीट के बाद तीनों आरोपी उसके घर में रखे 4 लाख रुपये भी ले गए। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
Like this:
Like Loading...